यूपी सहायक शिक्षक भर्ती | UP Sahayak Shikshak Bharti

 क्या आप यूपी सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया, सिलेबस, आयु, शैक्षिक योग्यता सम्बन्धित या अन्य किसी प्रकार का जानकारी चाहते हैं ?

आप को इस लेख के द्वारा यूपी सहायक शिक्षक भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगा, और भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए आपको किसी और भी वेबसाईट जाने का जरूरत नहीं पड़ेगा । जैसा कि यूपी सरकार ने आने वाले वर्ष के लिए भर्ती होने वाले सहायक शिक्षक पदों के लिए 17000+ रिक्तियों की घोषणा की है, उम्मीद है कि सुपर टीईटी 2022 जल्द ही आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक तौर पर तारीखों की घोषणा के बाद हम सुपर शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियों को अपडेट करेंगे।

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती 2022

इस वेकैंसी का आस लगाए सहायक शिक्षक भर्ती की परीक्षा की तैयारी में लगे हुए अभ्यार्थी 2022 के शुरूआत से ही लगे मगर अभी तक भर्ती नहीं आया है, लेकिन 2022 के अंत तक इस भर्ती का आना लगभग तय है, आप अपनी तैयारी में लगे रहें ।

यूपी सहायक शिक्षक की भर्ती की योग्यता 

शैक्षणिक योग्यता

यूपी सहायक शिक्षक की भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं, बारहवीं, स्नातक और शिक्षण प्रशिक्षण(B.ED/B.T.C) पास होना अनिवार्य है ।

आयु – 

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
  • यूपी सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।

इन योग्यताओं के साथ टीईटी या सीटीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

यूपी सहायक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया –

सहायक शिक्षक का भर्ती दसवीं, बारहवीं, स्नातक और शिक्षण प्रशिक्षण में प्राप्त अंको और शिक्षक भर्ती के लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के द्वारा बने मेरिट के आधार पर होगा ।

जैसे- यदि आपको दसवीं, बारहवीं, स्नातक और B.Ed या B.T.C. में आपको 80-80-80-80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं तो इन चारों का 10%, 8+8+8+8= 32 अंक होगा । 

और यूपी सहायक शिक्षक की भर्ती परीक्षा 150 में से प्राप्त अंको के प्रतिशत का 60% उपरोक्त अंक में जुड़कर मेरिट बनेगा, यदि आप यूपी सहायक शिक्षक भर्ती के लिखित परिक्षा में 90 अंक प्राप्त करते हैं तो ये 150 अंको का 60% हुआ, 

इस प्रकार 60 का 60% = 36 अंक 

अब एकेडमिक अंक तथा लिक्षित परिक्षा में प्राप्त अंको को जोड़कर कर मेरिट बनाया जाएगा अर्थता 32+36 अंक = 68 अंक, इस आधार कटऑफ निर्धारित कर भर्ती का प्रक्रिया पूरा किया जाएगा ।

यदि आप शिक्षा मित्र हैं तो आप इसके वेटेज का 25 अंक भी इसमें जुड़ जाएंगे इस प्रकार 68+25 = 93 अंक 

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती का कटऑफ –

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती पिछली बार का कटऑफ मेरिट बनने के बाद लगभग 65 से 70 अंक था । यूपी सहायक शिक्षक भर्ती 2022 का कटऑफ का निर्धारण भी इसी प्रकार किया जाएगा 2022 का कटऑफ यूपी शिक्षक भर्ती के पदों के पर निर्भर करेगा अगर पदों की संख्या 50 हजार के आस – पास रही तो मेरिट बनने के बाद कटऑफ 70 अंक के आस- पास रहेगा।

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती आवेदन –

इसके आवेदन की तारीख जल्द ही निर्धारित की जाएगी। यूपी सहायक शिक्षक भर्ती का आवेदन आप यूपी सरकार के शिक्षण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं यूपी सहायक शिक्षक भर्ती के आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है। 

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती आवेदन शुल्क –

  • सामान्य/ओबीसी : 700/- रुपये
  • एससी/एसटी : 500/- रुपये
  • VI/HI/OH : रु.300/-

परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती का सैलरी –

वेतनमान (7वें आयोग के अनुसार) ₹9300 – ₹35400 + ग्रेड वेतन ₹4200 + महंगाई भत्ता मूल वेतन का 12% + मकान किराया भत्ता ₹3540 = कुल सकल वेतन (अनुमानित) ₹43000/- से 50000/- ₹ प्रति माह । 

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती का कुल पद –

  • सामान्य श्रेणी: Coming Soon
  • ओबीसी श्रेणी: Coming Soon
  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी: Coming Soon
  • अनुसूचित जाति श्रेणी: Coming Soon
  • एसटी श्रेणी: Coming Soon

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती का सिलेबस –

  1. भाषा 40
  2. साइंस 10
  3. गणित 20
  4. पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन 10
  5. शिक्षण पद्धति 10
  6. बाल मनोविज्ञान 10
  7. सामान्य ज्ञान / वर्तमान व्यवसाय 30
  8. तार्किक ज्ञान 05
  9. सूचान प्रौद्योगिकी 05
  10. जीवन कौशल / प्रबंधन और योग्यता

Total Marks 150 Marks

FAQs

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती का कुल पद कितने होंगे ?

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती के लगभग कोई 17000 पद होंगे ।

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती का आयु सीमा क्या है?

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती का आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष है ।

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती का आवेदन शुल्क क्या है ?

 यूपी सहायक शिक्षक भर्ती का आवेदन शुल्क अधिकतम जनरल के लिए 700 तथा न्यूनतम एससी/एसटी के लिए ₹300 है ।

यूपी सहायक शिक्षक का सैलरी कितना होता है ?

यूपी सहायक शिक्षक का सैलरी लगभग 40,000 से लेकर 50000 तक होता है ।

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती का कट ऑफ कितना होगा ?

इस भर्ती का कट ऑफ पदों की संख्या के पर निर्भर करेगा पिछली बार का कटऑफ 65 से 70 पूर्णांक था ।

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती 2022 कब आएगी ?

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती दिसंबर 2022 तक आने की संभावना है ।

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती का आवेदन कहां से करें ?

इसका आवेदन आप यूपी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

यूपी सहायक शिक्षक की भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं, बारहवीं, स्नातक और शिक्षण प्रशिक्षण(B.ED/B.T.C) पास होना अनिवार्य है ।

यूपी सहायक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया क्या है ?

सहायक शिक्षक का भर्ती दसवीं, बारहवीं, स्नातक और शिक्षण प्रशिक्षण में प्राप्त अंको और शिक्षक भर्ती के लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के द्वारा बने मेरिट के आधार पर होगा ।

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती आवेदन शुल्क कैसे जमा करें ?

परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।

अन्य पढ़े –

Leave a Comment